बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-04 का बॉटम फजीहत रेलवे गुमटी बंद रहने की वजह से बड़ी संख्या में वाहनों का लगता है जाम कछुआ की गति से बन रहा है रोड ओवरब्रिज, आम जनता परेशान फोटो-11, कैप्सन :-बुधवार को चौसा रेलवे गुमटी पर लगा जाम चौसा, एक संवाददाता। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर यादव मोड़ के पास स्थित चौसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर रोजाना जाम लगने से वाहन चालकों और यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। अन्य दिनों की तरह बुधवार को भी गुमटी का फाटक बंद रहने से इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को काफी देर तक परेशानी से जुझना पड़ा। इस दौरान हालत ऐसी रही कि घंटों तक रेलवे गुमटी बंद रहने की वजह से बड़ी संख्या में विभिन्न वाहनों में सवार यात्रियों को अपने गंतव्य स्थलों और बक्सर रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेन पकड़ने में काफी परेशा...