बक्सर, जनवरी 23 -- कला कौशल दो मिनट में चारों खाने चित कर दस हजार जीत लिया शारीरिक दम-खम के साथ कला कौशल का प्रदर्शन फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को चौसा के नरबतपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेते पहलवान। चौसा, एक संवाददाता। बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय नगर पंचायत के नरबतपुर में प्रत्येक वर्ष होने वाला सालाना दंगल इस बार भी पूरे उत्साह के माहौल में आयोजित किया गया। नरबतपुर में स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित अखाड़ा में आयोजित इस सालाना विराट दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ ही बक्सर, कैमूर भोजपुर, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर और बनारस सहित यूपी और बिहार के अलग-अलग जिले के कई नामी-गिरामी और उभरते हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया। काफी संख्या में पहलवानों ने अखाड़े में शिरकत करते हुए अपने शारीरिक दम-खम और कला कौशल का प्रदर्शन करते हु...