शामली, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर चौसाना ग्राम पंचायत सचिवालय पर लापरवाही का जीताजागता नजारा नजर आया, जब निर्धारित समय तक तिरंगा नहीं फहराया गया। ग्राम प्रधान व पंचायत से जुड़े जिम्मेदार लोग राष्ट्रीय ध्वजारोहण करना भूल गए, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सुबह सचिवालय परिसर में न तो ध्वजारोहण की तैयारी थी और न ही साफ-सफाई की गई थी, जिससे परिसर में गंदगी फैली हुई थी। ग्रामीणों द्वारा इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा विरोध जताए जाने के बाद पंचायत प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में लगभग सुबह नौ बजे सचिवालय परिसर की सफाई कराई गई और उसके बाद करीब पौने दस बजे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देर से हुए ध्वजारोहण को लेकर ग्रामीणों ने इसे पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला बताया। बताया गया कि ग्र...