शामली, नवम्बर 8 -- चौसाना। पंचायती गली पर लंेटर डालकर छज्जा निकालने के दौरान शुरू हुआ विवाद नौ महीने बीतने के बाद भी जारी है। शनिवार को रोहताश पक्ष के लोग अपने घर पर लेंटर डाल रहे थे उसी दौरान मलखान पक्ष के लोगो ने विरोध शुरू कर दिया। दोनेा पक्षो मे जमकर सघर्ष हुआ,जिसमे डिम्पल नाम की एक महिला को चोटे आई है। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने दोनेा पक्षो से आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत मे लिया है। वही डिम्पल को मेडिकल के लिये भेजा गया है। चौसाना चौकी क्षैत्र के होली चौकी स्थित कश्यप मौहल्ले के रहने वाले रोहताश व मलखान पक्ष के बीच लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि मलखान पक्ष पंचायती गली को नीजि बताया है और कोर्ट से स्टे लेने का भी प्रयास किया गया लेकिन कोर्ट कमीशन के बाद स्टे नही मिल सका। शनिवार की दोपहर को रोहताश पक्ष लेंटर डालने की तै...