शामली, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा,के प्रशांत सैनी को उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन दो में काशी किंग्स टीम का टीम प्रबंधक बनाया गया है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के एक युवा को यह जिम्मेदारी मिलना चौसाना क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग प्रदेश की प्रमुख खेल प्रतियोगिता है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। काशी किंग्स टीम के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रशांत सैनी को सौंपी गई है। टीम प्रबंधक के रूप में वे खिलाड़ियों के बीच समन्वय, अभ्यास व्यवस्था, अनुशासन तथा प्रतियोगिता से जुड़े प्रशासनिक कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। काशी किंग्स टीम के स्वामी एवं उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलवंत बलियान के मार्गदर्शन में...