गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय बीएलए प्रशिक्षण शिविर रविवार को चौरीचौरा के डुमरी खुर्द स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित होगी। इस प्रशिक्षण शिविर में सभी सेक्टरों के बीएलए को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने की अपील की गई है। सपा चौरीचौरा के विधानसभा अध्यक्ष दयानन्द विद्रोही ने बताया कि सपा के सभी बीएलए का प्रशिक्षण 21 दिसम्बर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से डुमरी खुर्द स्थित मैरेज लान में होगा। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व प्रभारी विनय शंकर तिवारी, विशिष्ट अतिथि सरदारनगर ब्लाक प्रभारी जावेद खान व ब्रह्मपुर ब्लाक प्रभारी कबीर आलम होंगे। जबकि अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम करेंगे। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और सभी सेक्टर प्रभारियों व सभी सेक्टर के बी...