गोरखपुर, जनवरी 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग के एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना के पहले चरण में चौरीचौरा डिवीजन ने सर्वाधिक बकाया वसूली कर गोरखपुर जोन में पहला स्थान हासिल किया है। जिसमें चौरीचौरा उपखंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। विद्युत उप खण्ड चौरीचौरा के उप खण्ड अधिकारी नियाज अहमद ने बताया कि विद्युत बकाया बिल वसूली में गोरखपुर जोन में चौरीचौरा डिवीजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 25 करोड़ रुपये की वसूली कर पूरे जोन में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान से ओटीएस योजना के पहले चरण में यह उपलब्धि हासिल की गई है। इस योजना के पहले चरण के तहत चौरीचौरा उपखंड में कुल 8.54 करोड़ रुपये बकाया वसूली हुई है। उनका कहना है कि पूरे उपखंड में कुल 21084 उपभोक्ताओं का नाम बकायेदारों में शामिल है। जिसमें से कु...