जौनपुर, जुलाई 9 -- बदलापुर। नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार की शाम को क्षेत्र के कई विद्यालयों समेत बड़ेरी गांव स्थित चौरा माता मंदिर पर पौध रोपड़ किया गया। संस्था के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए 51 हजार पौधों के रोपड़ का संकल्प लिया गया है। इसी के तहत 2100 पौधे आम, अमरूद, जामुन, सहजन, बेल व सीताफल का रोपड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन दाता हैं। इन्हें संरक्षित करना सभी का धर्म है। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, अश्वनी मिश्र, राहुल सिंह, राजा साहिल वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...