बदायूं, जनवरी 16 -- इस्लामनगर। क्षेत्र के मोहनपुर चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक महिला के साथ तीन युवकों ने अश्लील हरकत किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के साथ मौजूद तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना इस्लामनगर ले गई। पुलिस ने महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और महिला को अपने साथ घर ले गए। घटना के समय तीनों युवक शराब के नशे में बताए जा रहे थे। पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद तीनों युवकों को थाने से छोड़ दिया। लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...