सीतापुर, दिसम्बर 29 -- मछरेहटा,संवाददाता। चौरासी कोसी परिक्रमा मेला को लेकर सोमवार को मछरेहटा के ढड़ुवा आश्रम में बैठक हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष महंत नारायण दास, महासचिव महंत संतोष दास खाकी, स्वामी विमलानंद सरस्वती , महंत प्रीतम दास आदि संतो ने मिश्रिख एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा के साथ परिक्रमा मार्ग से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा हुई I संतो ने कहा कि परिक्रमा स्थल पर उचित जल निकासी की व्यवस्था की जाए I परिक्रमा मार्ग के आसपास जो भी तीर्थ स्थल व मंदिर है उनकी रंगाई पुताई समय हो I सड़को के गड्ढों को भरवाने का कार्य किया जाए I मार्ग में लगी हुई लाइटें एक वर्ष में ही खराब हो गई इनको बदला जाए । परिक्रमा मार्ग पर जो भी गांव पड़ते हैं उन गांवों की नालियों की साफ सफाई व चोक नालियों की मरम्मत हो। लेखपाल के न पहुचने पर एसडीएम ने कानूनगो से नाराजग...