वाराणसी, जनवरी 25 -- चौबेपुर। भंदहा कलां के पास गंगा से एक युवक की लाश बरामद हुई है। उसकी पहचान सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया के लहंगपुरा निवासी 35 वर्षीय मो. आसिफ के रूप में हुई। चौबेपुर थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि युवक की गुमशुदगी बीते 19 जनवरी को सिगरा थाने में दर्ज है। वह 15 जनवरी से लापता था। पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट सिगरा पुलिस को सौंप दी जाएगी। आगे की छानबीन सिगरा पुलिस करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...