गोंडा, जून 10 -- गोण्डा, संवाददाता। बीता मंगलवार इस बार गर्मियों में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। आसमान पर बरसते आग के शोलों और आग की लपटों की तरह महसूस होती लू के थपेड़ों के चलते मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। चिलचिलाती तेज धूप के प्रभाव से सड़कें गर्म तवे की तरह तपती हुई महसूस हुई और तेज धूप आंखों में चुभती हुई प्रतीत हुई। भीषण गर्मी के चलते लोग त्राहिमाम करने को मजबूर हुए। इस दौरान अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी मौसम बेहद गर्म होने की संभावना जताई है। सोमवार को भीषण तपिश के बीच दर्ज किए गए 41 डिग्री तापमान में पिछले 24 घंटों में 1.4 डिग्री की बढोत्तरी दर्ज की गई। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी आंशिक रुप से वृद्धि हुई है। मंगलवार को भीषण तपिश और मंद-मंद चल रही लू के थपे...