लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- एसआईआर को लेकर ब्लॉक से पहुंचे अधिकारियों ने चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील कुमार ने चौपाल में बताया कि जो अनुपस्थित मतदाता हैं, उनके लिए अभी समय है। नए मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए फार्म 6 भरकर जमा करें। बीएलओ अश्वनी पांडे ने बताया कि एसआईआर के अतंर्गत उस सूची को उपस्थित मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि सभी परिवारों के एसआईआर फॉर्म भर चुके है। अब मैपिंग का कार्य तेजी से समाप्ति की ओर है। इस मौके पर निर्वाचन सुपरवाइजर नीरज कुमार, बीएलओ रेनू देवी, राघवेंद्र मिश्रा, राजीव दीक्षित, ऋषि मिश्रा, राजेश दीक्षित समेत कई मतदाता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...