बस्ती, जनवरी 17 -- रुधौली। विकास खण्ड रुधौली की ग्राम पंचायत खरदेउरा में शुक्रवार को चौपाल लगी। चौपाल में सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो को जांचकर समीक्षा की। सीडीओ ने ग्राम पंचायत में बने रास्तों, शौचालय, पंचायत भवन, आरआरसी केन्द्र भवन सहित मनरेगा के बारे में ग्राम सचिव एवं खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी ली। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और आशा से बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी ली। आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों से जुड़े उपकरणों एवं बच्चों के खेलने के उपकरण, वजन नापने की मशीन और बच्चों का कब कब वजन नापा जाता है, इसके बारे में जानकारी ली। बीडीओ योगेंद्र राम से क्षेत्र पंचायत से आरसीसी निर्माण करने का निर्देश दिया। बिजली की समस्या के बारे में उठे सवाल पर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बिजली बिल ...