आगरा, दिसम्बर 20 -- गांव में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी करने सीडीओ अमांपुर विकास खंड के गांव थरा चीतरा में पहुंचे। गांव में चौपाल कर लोगों से सीधा संवाद किया। लाभार्थियों से योजनाओं का सत्यापन किया। इसके उपरांत गांव रानामऊ पर संचालित गौशाला में गायों का संरक्षण भी देखा। शुक्रवार को सीडीओ वीरेंद्र सिंह ने सबसे पहले ग्राम पंचायत थरा चीतरा में हुई ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से संबंधित ग्राम वासियों को विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में फैमिली आईडी बनाये जाने के बारे में भी जानकारी दी गयी। ग्राम चौपाल समापन के बाद नगर पंचायत अमांपुर की गौशाला रानामऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गौ ...