कन्नौज, दिसम्बर 20 -- तालग्राम, संवाददाता। विकासखंड तालग्राम के ग्राम गदौरा में जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनके त्वरित समाधान की दिशा में कार्रवाई करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। चौपाल में खंड विकास अधिकारी उमाशंकर साहू, सहायक विकास अधिकारी रवि प्रताप, ग्राम सचिव शैलेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान अहिवरन शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान संगीता देवी ने संशोधित परिवार रजिस्टर...