मिर्जापुर, अगस्त 22 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गाजीपुर एवं सुमतिया गावों में संपन्न हुई चौपाल में आवास की मांग को लेकर ग्रामीण काफी मुखर रहे। एडीओ समाज कल्याण प्रेमचंद पटेल ने स्पष्ट किया कि 2025 में बनी सर्वे सूची के वरियता क्रम में अंकित नामों को पहले आवास मिलेगा। सर्वे सूची में शामिल सभी परिवारों को 2029 तक आवास मिल जाएगा। एकसाथ सभी को नहीं मिल पाएगा। प्रधान शिव लखन बिंद ने अध्यक्षता की। सेक्रेटरी शशिकांत यादव मौजूद रहे। सुमतिया गांव के पाली मजरा निवासी संजय, रामशरन देवराज आदि ने बताया कि घर की चौखट तक पहुंचने के लिए रास्ता ही नहीं है। प्रधान कृष्ण दत्त पांडेय ने बताया कि आम रास्ते पर अतिक्रमण हटवाने के बाद निर्माण कराया जाएगा। प्रधान ने आरोप लगाया कि लेखपाल गांव में नहीं आते। सेक्रेटरी शरद सिंह पंचायत सहायक आलोक शुक्ला,वि...