बुलंदशहर, जनवरी 4 -- गांव गेंदपुर शेखपुर में रविवार को समाजसेवी चौधरी सुखदेव सिंह पावड़िया की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से 60 लोगों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। उन्होंने चौधरी सुखदेव सिंह पावड़िया के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में उनके कार्य आज भी प्रेरणादायक हैं।इस अवसर पर मनोज पावड़िया ने बताया कि उनके दादा चौधरी सुखदेव सिंह पावड़िया एक समर्पित समाजसेवी थे। वे जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के पद पर रहते हुए क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहे।कार्यक्रम में पिंकी बोहरा, सुरेश चंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, सोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रह...