बिजनौर, दिसम्बर 23 -- बाल किशनपुर चौराहे पर मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने चौधरी चरण सिंह स्मृति द्वार का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौसम चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों एवं ग्रामीण समाज के अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार उनके विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हर वर्ग को आवास उपलब्ध कराने, बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों का विकास, सड...