बिजनौर, दिसम्बर 23 -- बुन्दकी रोड स्थित सरदार बलवीर सिंह प्रतिष्ठान पर किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो पर चलने का आह्वान किया। मंगलवार को सरदार बलवीर सिंह की अध्यक्षता एवं चौधरी हरेन्द्र सिंह तोमर के संचालन में बुन्दकी रोड स्थित संजीवनी नर्सरी पर चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाई गई। सरदार बलवीर सिंह ने कहा कि 23 दिसम्बर 1902 को मेरठ मण्डल की तहसील हापुड़ के गांव में जन्मे चौधरी चरण सिंह किसानों के लिये संघर्षरत रहते हुए भारत के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचे और सफल किसान नेता साबित हुए। किसानो के दुःख-सुख में उनके हम सफर रहे। किसान गोष्ठी में तिलकराम, ललित राणा, शरीफ अहमद,राहुल चौहान, वसीम अहमद, दानिश, महावीर सिंह, मुनीश अहमद, सुमन्त कुमार, भजन सिंह, जरनैल सिंह, ब्रजराज सिंह एड, नरद...