हरिद्वार, दिसम्बर 23 -- श्रीजाट महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर चौधरी चरण सिंह घाट पर यज्ञ कराया। इसके बाद वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद किया। अध्यक्षता करते हुए विनोद मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसान, ग्रामीण समाज और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह मानते थे कि जब तक देश का किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक भारत सशक्त नहीं बन सकता। कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय को लेकर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। नरेश बालियान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सादगी, ईमानदारी और सिद्धांत की राजनीति के प्रतीक थे। उन्होंने सत्ता को कभी लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि जनहित को सर्वोपरि रखा। किसानों को सम्मान, उचित मूल्य और अधिकार द...