मेरठ, अक्टूबर 5 -- मोदीपुरम। द आर्यन पब्लिक स्कूल में शनिवार को चौधरी कदम सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल विवि के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सात मुकाबले हुए। अंडर-14 बालक वर्ग में पहला मैच डीपीएस मेरठ और सीपीएस स्कूल मेरठ के बीच हुआ। सीपीएस ने 2-0 से जीत हासिल की। अंडर-19 बालक वर्ग का दूसरा मैच ट्रांसलेम अकेडमी और एमआईईटी स्कूल में हुआ। एमआईईटी स्कूल 4-2 से जीता। तीसरा मैच अंडर-19 बालक वर्ग में विद्या ग्लोबल और आर्मी स्कूल में हुआ, जिसमें आर्मी स्कूल 1-0 से जीता। चौथा मैच अंडर-19 बालिका वर्ग अशोका अकेडमी और डीपीएस के बीच हुआ। अशोका अकेडमी ने 1-0 से जीत हासिल की। पांचवां मैच अंडर-14 बालक वर्ग मे एमआईईटी स्कूल और बीआईटी ग्लोबल के बीच हुआ। एमआईईटी स्कूल 2...