सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय में स्थापित जलापूर्ति केन्द्र विगत चौदह दिनों से ठप पङा हुआ है। लोगों को स्वच्छ पानी के लिए भारी परेशानी हो रही है। विभाग द्वारा मरम्मत के नाम पर सिर्फ और केवल खानापूर्ति की जा रही है। मेसौढा गांव में मुख्य सङक किनारे का मेन पाईप क्षतिग्रस्त हो गया है। विभाग स्थानीय मिस्त्री से उसे ठीक कराना चाह रही है। स्थानीय मिस्त्री क्षतिग्रस्त पाईप में कभी बोरा तो कभी प्लास्टिक डालकर बह रहे पानी को बंद करना चाह रहा है। जिसमे सफलता नही मिल रही है। जबकि क्षतिग्रस्त पाईप को हटाकर वहां अंतिम सिरा को साॅकेट से बंद करने की जरूरत है। विभागीय कर्मी का कहना है कि स्थानीय स्तर पर चार ईंच लोहा के पाईप का साॅकेट उपलब्ध नही हो पा रहा है। मालूम हो कि जलापूर्ति केन्द्र के चालू होते ही क्षतिग्रस्त पाईप से मुख्य सङक पर...