फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना दक्षिण के लालऊ में आपराधिक प्रवृत्ति के दबंगों को चौथ न देने पर उन्होंने पीड़ित के घर में हमला बोल दिया। माता-पिता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना दक्षिण के लालऊ निवासी अर्जुन चौधरी का कहना है कि गांव में ही रहने वाले प्रवेश उर्फ अलुआ एवं उसका भाई पंकज आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। इनके खिलाफ न्यायालय में मुकदमे भी विचाराधीन हैं। आरोप है कि दोनों भाई चौथ के रूप में रुपये मांगते हैं तथा रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी देते हैं। पीड़ित का कहना है कि वह अपने परिवार में इकलौता है। आरोप है कि 16 अगस्त को वह अपने घर के सामने पड़ोसी के साथ खड़े होकर बातच...