रांची, अगस्त 29 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में पारा मेडिकल छात्रों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। वे काम पर नहीं लौटे। पारा मेडिकल छात्रों ने बताया कि उन्हें जांच कमेटी की ओर से बुलाया गया था, पर उन्होंने मांग की है कि जो भी निर्णय हो बंद कमरे में न हो। सभी छात्रों को लेक्चर थियेटर जैसी कोई जगह पर बुलाकर सभी को निर्णय बताया जाए। उन्होंने मांग की है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे। हर बार मेडिकल इंटर्न या पीजी छात्र उनके साथ दुर्वव्यवहार करते हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती, ऐसे में हमारा मनोबल टूटता है। बता दें कि पारा मेडिकल छात्रों के काम पर नहीं लौटने से मरीजों को इमरजेंसी में काफी परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...