सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- सीतामढ़ी। जिले में 102 एंबुलेंस चालक और ईएमटी कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। हड़ताल की वजह से खासकर इमरजेंसी मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों तक मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल लाने में बड़ी दिक्कत हुई। शनिवार और रविवार की तरह सोमवार को भी कई गंभीर मरीजों को निजी गाड़ी, टो और रिक्शे से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। अस्पताल परिसर में पहुंचने पर मरीजों और उनके परिजनों ने नाराजगी जताई और कहा कि सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि एंबुलेंस सेवा ठप होने से आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं लाया जा सका, जिससे इलाज में देर हुई। वहीं इमरजेंसी के मरीज में रेफर करने म...