कौशाम्बी, जनवरी 25 -- भगवतपुर ब्लॉक के कादिलपुर स्थित बीबीएस विद्या मंदिर में आयोजित 18वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट, खो-खो, दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। दिनभर चले मुकाबलों में यलो हाउस का दबदबा देखने को मिला। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस, रेड हाउस और यलो हाउस के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलों की शुरुआत क्रिकेट मुकाबलों से हुई। पहले मैच में यलो हाउस और रेड हाउस आमने-सामने रहे, जिसमें रेड हाउस ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच खेला गया, जिसमें ब्लू हाउस ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसके अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिताओं में ओम प्रकाश, हर्ष यादव, तनु...