समस्तीपुर, सितम्बर 23 -- समस्तीपुर। जिले में चौथे चरण में स्कूल अध्यापकों की बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत वर्ग 1-5, 6-8, 9-10, 11-12 के अध्यापकों की विषयवार रिक्ति का आरक्षण समाशोधन की सूचना प्रपत्रों में भेजने का निर्देश शिक्षा विभाग ने डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को दिया है। यह सूचना आरक्षण समाशोधन को डीएम से अनुमोदन करा कर विभाग को भेजना है। बता दें कि जिले में यह बहाली बीपीएससी के स्तर से की जानी है। अभी तक चार चरणों में यह बहाली की जा चुकी है। विभाग ने डीईओ को जारी निर्देश में कहा है कि प्रपत्र 5 में अंकित विषयों में संशोधन की आवश्यकता है। प्रपत्र 5 को संशोधित करते हुए पुन: 1, 2, 3 एवं 4 के साथ प्रपत्र 5 (क), 5(ख), 5(ग), 5(घ) उन्हें भेजा गया है, जिसमें आरक्षण समाशोधन के दौरान रिपोर्ट विभाग को देनी है। इसको देखते हुए वर्ग 1...