नई दिल्ली, मई 29 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को हराकर नौ साल बाद एक बार फिर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली बेंगलुरु की टीम ने जारी सीजन में 15 मैच खेले हैं और 10 में जीत हासिल की है। आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि पिछली तीन बार रॉयल बेंगलुरु का दिल टूटा है। पंजाब किंग्स हारने के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जो दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी।चौथी हार बेंगलुरु ने फाइनल में बनाई जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2009 में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन डेक्क...