जमशेदपुर, जनवरी 1 -- 4 जनवरी 2026 को जमशेदपुर की सड़कों पर एक बार फिर सालाना डहरे टुसू परब का आयोजन होने वाला है। यह जमशेदपुर में आयोजित होने वाला चौथा डहरे टुसू परब है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति लगातार तैयारी में जुटी हुई है। मंगलवार को डोड़कासाई, आसनबनी में आयोजित तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बनमली महतो ने कहा कि, डहरे टुसू परब केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक बराबरी और सांस्कृतिक शुद्धिकरण का प्रयास है। डहरे टुसू परब को लेकर उठने वाले भ्रमों पर अपनी बात रखते हुए दीपक रंजीत ने कहा कि, डहरे टुसू परब कोई नई या बनावटी परंपरा नहीं है। बल्कि यह टुसू के उसी मूल दर्शन की वापसी है, जो प्रकृति, अन्न और श्रम से जुड़ा हुआ है। जब टुसु मंच, मूर्ति और वीआईपी संस्कृति में सिमटने लगी, तब इसे फिर से आम लोगों के बीच लाने की जरूरत...