खगडि़या, जनवरी 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकारी रुपयों को पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन आज भी कई ऐसे स्कूल है जहां भवन और शिक्षकों की घोर कमी है। वही इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बात की जा रही है चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय हरदिया (पुरानी) की। वैसे तो स्कूल में क्लास एक से लेकर आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए मात्र चार शिक्षक स्कूल में पदस्थापित है। उसमें एक शिक्षक अनिल कुमार साह हेडमास्टर हैं। जिनको ऑफिस का कार्य हमेशा रहता है। ऐसे में कहा जाय तो तीन शिक्षकों द्वारा आठ क्लास संचालित किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठाया जाना लाजिमी सी बात है। जानकारी के अनुसार स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या 258 है। जिसमें दो सौ से अधिक छात्र एवं छात्राएं रोजाना स्कूल पढ़ने आते हैं। बताया...