बेगुसराय, अगस्त 26 -- बीहट। बरौनी अंचलीय व बीहट नप क्षेत्रों में मिथिला का प्रसिद्ध पर्व चौठचन्द्र सोल्लास मनाया गया। लोगों ने हाथ में दही, फल लेकर चन्द्रमा का दर्शन किया तथा अर्घ्य दिया। अर्घ्य के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मिथिला के लोग इस पर्व को कलंकमुक्ति पर्व के रूप में मनाते हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...