नई दिल्ली, अगस्त 26 -- Chauth chandra 2025: मिथिला का प्रसिद्ध त्योहार चौठचंद्र 26 अगस्त, मंगलवार को है। यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चौथ तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि चौठचंद्र व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। स्कंद पुराण में चौठचंद्र पर्व की महत्ता का विस्तार से वर्णन मिलता है। इस त्योहार में शाम को उगते हुए चंद्रमा का दर्शन व पूजन किया जाता है। मिथिला में मान्यता है कि चंद्र दर्शन खाली हाथ करने से कलंक लगता है, इसलिए व्रती हाथ में फल व दही आदि लेकर चंद्रदर्शन करते हैं। चतुर्थी पर चंद्र दर्शन वर्जित लेकिन मिथिला में होती है पूजा: गणेश चतुर्थी का चांद देखने से मिथ्या का कलंक लगने की मान्यता है। लेकिन इसके उलट मिथिला में गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा की पूजा-अर्चना व दर्शन किए जाते हैं। यह भी पढ़ें- गणेश चतुर्थ...