अल्मोड़ा, अक्टूबर 11 -- चौखुटिया आंदोलन को चमोली के पूर्व सैनिक का भी समर्थन चौखुटिया। अल्मोड़ा में चौखुटिया सीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती और संसाधनों की मांग को लेकर आमरण और क्रमिक अनशन शनिवार को दसवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान लोगों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं, आंदोलन में बैठे सैकड़ों लोगों को समर्थन देने चमोली जिले के लामबगड़ से पूर्व सैनिक चतुर सिंह नेगी भी पहुंचे। वह भी लोगों के साथ आमरण अनशन पर बैठे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। सभी लोगों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। उम्मीद जताई की लोगों के निस्वार्थ आंदोलन का जल्द ही सुखद नतीजा निकलेगा। वहीं अब आमरण अनशन पर बैठने वालों की संख्या पांच हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...