पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पूरनपुर। कस्बे से बाइक चोरी करने वाले दो चारों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से चोरी की गई स्पेंडर बाइक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया। एक आरोपी पर चोरी सहित लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के रहने वाले अनिल 26 दिसबंर को किसी काम से मोहल्ला चौक में गए थे। अपनी स्पलेंडर बाइक सड़क किनारे खड़ी कर वह काम निपटाने चले गए। इस दौरान विजय की बाइक चोरी हो गई। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चेारों की तलाश शुरु कर दी। 28 दिसंबर को पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने माधोटांडा रोड पर पुलिया के पास दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास मोहल्ला चौक से चोरी की गई बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर बाइक मिली। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम आशू पांडे उर्फ अंशू और अरुण पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडे नि...