भभुआ, जून 7 -- चौक से नदी के पुल तक जेसीबी से नहर की गाद की सफाई कराई गई वर्षा के पानी से मिट्टी गिली हो जाने से चौक से आगे सफाई नहीं हुई (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के चौक से थाना की ओर जानेवाली सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर की गाद की सफाई नहीं कराई जा सकी। इससे टेल एंड तक पानी पहुंचने में दिक्कत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि सिंचाई विभाग ने इसके लिए प्रयास किया था और उसने भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क के चौक से नदी के पुल तक जेसीबी से गाद की सफाई कराई गई। तब नहर सूखी थी। अब वर्षा के पानी से नहर की मिट्टी गिली हो गई है। इस कारण जेसीबी नहीं चल पा रही है। किसानों का कहना है कि यदि सफाई का काम अप्रैल या मई माह में शुरू किया गया होता, तो गाद की सफाई हो जाती। क्योंकि तब नहर सूखी थी। किसानों ने कहा कि गाद की सफाई तो नहीं हो ...