साहिबगंज, अगस्त 28 -- साहिबगंज। शहर के चौक बाजार दुर्गा मंदिर में मंगलवार की देर शाम पूजा आयोजन को लेकर एक बैठक वेदप्रकाश खुडानियां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीते साल दुर्गा पूजा आयोजन के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बीते साल करीब 7.90 लाख आय और 7.65 लाख व्यय हुआ। इसके अलावा चढ़ावा व जेवर आदि का ब्यौरा प्रस्तुत करते सभी जेवर प्रभारी सतीश साह को सौंपा गया। मौके पर इस बार के पूजा के भव्य आयोजन की रूपरेखा बनी और नई कमेटी बनायी गयी। सर्वसम्मति से जयप्रकाश सिन्हा अध्यक्ष, सचिव गोपाल चोखानी, कोषाध्यक्ष शुभम डोकानियां को बनाया गया। इनकी ओर से कमेटी का विस्तार कर पूजा की तैयारी शुरू की जायेगी। बैठक में कालीदास पाठ़क, जयप्रकाश सिन्हा, गोपाल चोखानी, अभय कुमार भगत,दिलीप तुलस्यान, मनोज ठाकुर, राजकिशोर स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार, अजीत कुमा...