गढ़वा, सितम्बर 22 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत झोतर गांव निवासी स्वर्गीय मोखल राम का पुत्र नागेश्वर राम रविवार को चौकी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नागेश्वर जिला मुख्यालय के सहिजना मोहल्ला स्थित अपने बेटे के घर में रहते हैं। वह घर में रखें चौकी से नीचे उतरने के क्रम में गिर गए। उससे वह घायल हो गए। उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...