गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौराहे के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर बेहोश हो गया। सूचना पर पहुंची नौसढ़ चौकी पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। नौसढ़ चौराहे से गल्ला मंडी के बीच की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधा दर्जन हमलावरों ने युवक को नौसढ़ मंदिर से खींचते हुए एक होटल के सामने ले गए। वहां उसकी पिटाई कर दी, इससे युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने युवक का आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहम्मद अली मंसूरी, निवासी सिवान (बिहार) के रूप में की। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे एक गांव की युवती को जबरन भगाने की कोशिश की चर्चा है। नौसढ़ चौकी इंचार्ज कमलेश...