श्रावस्ती, जून 11 -- श्रावस्ती। एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन स्थित लव कुश सभागार में चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में की गई कार्यवाहियों की संख्यात्मक समीक्षा की गई। एसपी ने निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करें। इसके साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही ऐसे अभियुक्तों की सूची तैयार करने कर न्यायालय में पेश करें। इसके साथ ही आईजीआरएस, एसटीसी नंबर, जनशिकायत प्रकोष्ठ, जनसंपर्क तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई। इस दौरान लंबित विवेचनाओं का फीडबैक लिया गया तथा लंबित होने के कारणों को भी जाना। उन्होंने चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी सूचनाएं अपने थाना प्रभारियों से सत्यापित कर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...