फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कादरीगेट थाने के बढ़पुर निवासी आकाश गुप्ता ने कर्नलगंज चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सिपाही अंकुश, होमगार्ड रजनी और तीन अज्ञात के खिलाफ विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र की अदालत में याचिका दायर की है। अपनी अर्जी में आकाश ने कहा कि वह 21 सितंबर को टैक्सी चला रहा था तभी भोलेपुर के चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सिपाही और होमगार्ड तीन अज्ञात लोगों के साथ कार से आये और जबरन घसीटते हुये गाड़ी में डाल लिया। चौकी इंचार्ज ने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर छाती पर लगा दी और मल्लू गुप्ता का पता पूछने लगे। जान बचाने को वह इन लोगों को मल्लू गुप्ता के पास ले गया। दरोगा व अन्य लोगों ने लात घूंसों से मारपीट की जिससे चोटें आयीं। घर से पांच लाख रुपये मंगवाने को कहा गया। इस पर उन्होंने भाई से व्हाट्सएप पर बात कर...