गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चौकीदार से मारपीट का विरोध करने पर युवक पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। युवक के गले और बाजू पर गहरे घाव हुए हैं। पीड़ित ने दो हमलावरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। मकनपुर विस्तार कॉलोनी में रहने वाले नितिन के अनुसार पांच नवंबर की रात करीब 12 बजे वह घर लौटे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि विकास चौहान और उसका साथी मनोज और एक अज्ञात युवक शराब पीकर उनके घर के सामने चौकीदार से बदतमीजी और मारपीट कर रहे थे। उन्होंने तीनों को चौकीदार से मारपीट करने से रोका तो उन्होंने ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर तीनों वहा से भाग निकले। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। उनकी गर्दन में दो टांके आए हैं। ए...