मोतिहारी, अगस्त 14 -- आदापुर। स्थानीय दरपा पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में छापेमारी कर दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बाक चोरों में एक छौड़ादानों थाने में पदस्थापित ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) उमाशंकर यादव का पुत्र भी शामिल है। पुलिस ने छौड़ादानों थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक छौड़ादानों थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के एक व्यवसायी की बाइक चुरा तिनकोनी गांव में बेंचने की फिराक में पहुंचे थे। इसकी सूचना थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी को मिली। उन्होंने चोरी की बाइक सहित दोनों बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में चोरी के आरोप में गिरफ्तार सचिन कुमार छौड़ादानों थाना में पदस्थापित चौकीदार उमाशंकर प्रसाद यादव का पुत्र बताया जा...