बोकारो, सितम्बर 19 -- बोकारो। झारखण्ड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा बोकारो जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक बोकारो समाहरणालय के पास मैदान में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पासवान ने की और इसका संचालन जिला सचिव शिवनाथ हजाम ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह भाग लिए। सर्वसम्मति से छह सूत्री प्रस्ताव पारित करके तत्काल कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि झारखण्ड के सभी 24 जिलों में चौकीदार-दफादारों का वेतन भुगतान करने हेतु उपायुक्त को आवंटन झारखण्ड सरकार के गृह, कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। सिंह ने बोकारो उपायुक्त से मांग की है कि सभी अंचल पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दें ताकि दुर्गापूजा के पहले वेतन भुगतान हो जाए। बैठक ...