सहारनपुर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव बादशाहीबाग के सत्संग भवन में चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने सामान लूट लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पीडि़त ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र की बादशाहीबाग चौकी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे के पास सत्संग भवन बना है, जिसमे गांव का ही मेघराज पुत्र चेतराम चौकीदार है। शुक्रवार की रात तीन बजे दो बाइक पर आए चार बदमाश दीवार फांदकर सत्संग भवन के अंदर घुस गए। पीडि़त चौकीदार के मुताबिक बदमाशों ने मुख्यद्वार का गेट खोलकर दोनों बाइक भी अंदर ले आए। बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने एक इंवर्टर व बैटरा व जनरेटर का डायनुमा, मोटर आदि खोलकर लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार किसी प्रकार बंध मुक्त हो पाया है। स...