दुमका, अक्टूबर 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु चयनित योग्य अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 05 अक्टूबर को अपराह्न 12:30 बजे से 02:00 बजे तक जिले के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट...