दरभंगा, सितम्बर 3 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में चौकीदार के बेटे ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें चौकीदार के बेटे मो. जमाल नदाफ एवं मो. सत्तार नदाफ को आरोपित किया गया है। थाने को दिये आवेदन में महिला ने कहा है कि गत ने 27 अगस्त की रात करीब 1:30 बजे जब मैं अपने कमरे में अकेली सो रही थी। तभी दरवाजा खुला पाकर दोनों आरोपित घर में घुस गए। जमाल नदाफ ने पीड़िता का मुंह दबा दिया और सत्तार नदाफ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान महिला के पति मुंबई से घर पहुंचे तो इस घटना को देख विरोध किया। शोरगुल होने पर आरोपितों के पिता बिरौल थाने में कार्यरत चौकीदार मो. जलील नदाफ मौके पर पहुंचे और आरोपितों को भागने में मदद की। पीड़िता का कहना है कि चौकीदार ने कहा कि कहीं शिकायत...