उन्नाव, दिसम्बर 21 -- अचलगंज। गलन भरी भीषण सर्दी में आम जनमानस की सुरक्षा में लगे ग्रामीण चौकीदारों को एसपी ने कम्बल वितरण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। अचलगंज थाना परिसर में स्थित महामाई माता मंदिर में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में शनिवार देर रात एसपी जय प्रकाश सिंह के साथ एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह व सीओ मधुप नाथ मिश्र थाने पहुंचे। यहां पूजन अर्चन के बाद एसपी ने सर्दी के चलते दो दर्जन चौकीदारों को कंबल प्रदान किया। सीओ ने चौकीदारों से थाना क्षेत्र में प्रभावी निगरानी बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखने, छोटे छोटे अपराध एवं अपराधियों के विषय में पुलिस को सूचना देने दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर अचलगंज इंस्पेक्टर बृजेश शुक्ला व बीघापुर, बिहार, बारासगवर थाना प्रभारी के अलावा चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव वर...