आदित्यपुर, अगस्त 21 -- चांडिल, संवाददाता। चौका मोड़ एवं चौका-कांड्रा सड़क मार्ग पिछले एक साल से अंधेरे में है। शाम ढलने के साथ ही चौका मोड़ अंधेरा में डूब जाता है। चौका-कांड्रा सड़क मार्ग पर कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। अंधेरे और सड़क पर धूल होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन, जिम्मेदार ने इसकी अब तक कोई सुध नहीं ली। चौका बाजार समिति के अध्यक्ष बसंत प्रमाणिक ने बताया कि चौका मोड़ पर हाइमास्ट लाइट और चौका-कांड्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट करीब एक साल से खराब है। इसे लेकर कई बार पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। एसडीओ को भी जानकारी दी गई है। इसके बावजूद अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। हाइमास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट खराब होने तथा बाजार में अंधेरा रहने से बाजार पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...