वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। पांडेयपुर, चौकाघाट, कज्जाकपुरा एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर व्यवस्थाएं जांची। चौकाघाट में अनाधिकृत पार्किंग पर नाराजगी जताई और कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि सवारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्थित कराएं। कज्जाकपुरा क्रॉसिंग पर सुगम यातायात संचालन के लिए लागू व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान अनधिकृत कट एवं गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के कारण यातायात बाधित होता देख नाराजगी जताई। इसे सही करने का निर्देश दिया। कज्जाकपुरा पुल चालू होने के बाद इस रूट पर विशेष काम करने के लिए कहा। पांडेयपुर चौराहे पर यातायात व्यवस्थाओं को देखा। चौराहे पर ट्रैफिक संचालन के लिए बैरिकेडिंग, लेन मैनेजमेंट एवं पुलिस बल की तैनाती के लिए कहा। पीक समय मे...